मिल्कीपुर। कुमारगंज तथा उसके आसपास गांवों व कस्बों में बिजली संकट गहरा गया है विद्युत उपकेंद्र पर लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया जिसके चलते पांच सौ गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है किसी तरह बचे एक दूसरे ट्रांसफॉर्मर से 6-6 घंटे बांट कर बिजली सप्लाई दी जा रही है अभी इस खराबी को दूर भी नहीं किया गया था कि अचानक पैनल भी शार्ट होकर जल गया इससे सही सलामत आपूर्ति मिलने में उपभोक्ताओं को दो से तीन दिन लग सकते हैं। कुमारगंज उपकेंद्र से शनिवार से ही बिजली व्यवस्था चरमरा गई है क्षेत्र में आए मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा बिजली ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली गई थी। इस संबंध में उपखंड अभियंता ऋषिकेश यादव का कहना है कि विद्युत सप्लाई को बहाल करने के लिए नया डाकघरों मनाया जा रहा है जो जल्द आ जाएगा।
ट्रांसफार्मर जलने से गहराया विद्युत संकट
75
previous post