300 बोरी चावल समेत पकड़ा गया ट्रक चालक
अयोध्या। बिहार से 596 बोरी लेकर नई दिल्ली पहुंचने जा रहा ट्रक चालक ने ट्रांसपोर्टर को माल चोरी हो जाने की सूचना दी। केस दर्ज कर छानबीन कर रही पुलिस ने शनिवार को ट्रक चालक को गिरफ्तार कर 300 बोरी चावल समेत गिरफ्तार कर लिया। घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के साईं दाता कुटिया के पास की तीन सितम्बर की है। ट्रक चालक ने अयोध्या जिले के ट्रांसपोर्टर को सूचना दी थी कि साईं दाता कुटिया के पास से चावल चोरी हो गया। घटना से हैरान ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली नगर में चोरी का केस दर्ज करा दिया। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर मामले के खुलासा के लिए टीम बना दी गई। एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व एएसपी/सीओ नगर निपुण अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव की टीम जांच पड़ताल कर रही थी। मुखबिर ने टीम को घटना के अभियुक्त के बारे में सटीक जानकारी दी। जिसके बाद बताए गए स्थान पोस्टमार्टम हाउस पहुंची टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर 300 बोरी चावल बरामद कर लिया। पकड़ा गया ट्रक चालक ही अभियुक्त निकला।
शनिवार को मामले का खुलासा कर रहे एएसपी/ सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कि ट्रक चालक ने ही घटना को अंजाम दिया। ट्रक का टायर भी बदल दिया। अभियुक्त ट्रक चालक सुरेश कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम अरशदपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को कोर्ट पेशी को रवाना कर दिया गया। बताया कि 300 बोरी चावल व 38,700 रुपये नकद बरामद हुआ है।गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के अलावा एसआई अमर चौरसिया प्रभारी चौकी सिविल लाइन, अमित कुमार प्रभारी चौकी जेल, राजेश कुमार यादव कोतवाली नगर, कांस्टेबल जितेन्द्र बहादुर सरोज, धर्मेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, विक्रम सिंह तथा कांस्टेबल चन्द्रभान यादव सर्विलांस सेल अयोध्या शामिल रहे।