एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन
रूदौली-अयोध्या। रूदौली भेलसर रुदौली रोड़ पर टैक्सी चालक द्वारा मनमानी किराया वसूलने को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने सीओ कार्यालय पर धरना देकर आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह को सौंपा। दिऐ गये ज्ञापन में भेलसर रुदौली रोड़ पर मनमानी किराए वसूल करने के साथ रुदौली से बाबा बाजार, रुदौली से सैदपुर, रुदौली से अमानीगंज रोड़ पर टैक्सी चालक द्वारा मनमानी किराए वसूल किए जाते है और चल रहे दर्जनों डग्गामार वाहन शीघ्र बंद कराने के मांग की हैं तथा टैक्सी पर मानक के अनुरूप सवारी बैठाने की मांग की हैं।प्रदूषण युक्त वाहन को बंद कराने व नगरीय क्षेत्र में ई रिक्शा चलवाने की मांग की हैं। उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह के आश्वासन पर धरना समाप्त कर ज्ञापन दिया गया दिनेश दूबे ने बताया कि सर्विस रोड का निर्माण शुरू हो गया है और कल परिवहन बिभाग द्वारा सभी टैक्सी स्टैंड पर रेट बोर्ड लगा दिया जायेगा इसी कारण धरना समाप्त किया गया है। इस अवसर पर परशुराम राम मनोहर रावत राम मिलन रावत भोला सिंह धर्म बीर सिंह शिव प्रसाद पाण्डेय राम जन्म वर्मा, रंजू सिंह राम बहादुर गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें।