बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के सहजपुर मठिया गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी दीपा की झील में गिरकर डूब मरने की दर्दनाक खबर मिली है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम घटना के वास्तविक कारणो का पता करने के साथ साथ झील से शव को निकालकर अन्य कानूनी औपचारिता पूरी करने में जुटी हुई है। किशोरी ग्रामवासी रामप्रकाश की बेटी थी। वह कनकलता पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा थी। हादसा शाम 05ः30 बजे के आसपास उस समय हुआ जब बनकट किराना स्टोर से घरेलू सामान खरीद कर साइकिल पर सवार होकर लौट रही थी कि रास्ते में कल्याण झील के घुमावदार मोड पर साइकिल अनियंत्रित हो जाने से दीपा साइकिल सहित झील के गहरे पानी में गिर गई जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी।
झील में डूबकर किशोरी की दर्दनाक मौत
17