गोसाईगंज। थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम गोठिया दुबे का पुरवा में सर्पदंश से बालिका की मौत हो गई। गांव निवासी अर्जुन चौहान की नौ वर्षीय पुत्री कोमल सोमवार सुबह अपने घर में झाड़ू लगाते वक्त सर्पदंश की शिकार हो गई।
परिवारीजन कोमल को अहिरौली ले गए। जहां दवा पिलाने के बाद उसे दर्शन नगर मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी समाज सेवी अरविंद बाबा व शिरडीपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान गुड्डू ने दी। वही समाजसेवी अरविंद बाबा ने मृत लड़की के पिता अर्जुन चौहान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सहयोग राशि दिलाने की बात कही।
Tags Ayodhya and Faizabad gosaiganj झाडू लगाते समय बालिका की सर्पदंश से मौत
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …