भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने भी कराया विशाल भण्डारा
गोसाईगंज। स्थानीय ज्येष्ठ माह के। अंतिम मंगलवार को नगर के लगभग तेलियागढ़ रामगंज कटरा हनुमानगढ़ी ठकुराइन मंदिर सहित दर्जनों जगह बजरंगबली का प्रसाद वितरण किया गया। वही हर साल की भांति इस बार भी हनुमान भक्त भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल के तरफ से ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर एक विशाल भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! उक्त भण्डारा कार्यक्रम में आने वाले श्रृद्रालुओं को प्रसाद के रूप में कचैडी-छोला मीठा का भोज कराया गयर।
उक्त भण्डारा कार्यक्रम दोपहर एक बजे से लेकर शाम तक चलता रहा। उक्त भण्डारा कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास बजरंगबली के चित्र माला वह प्रसाद का भोग लगाकर भंडारे का उद्घाटन किया इस मौके पर उनके साथ गोसाईगंज नगर के थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे विद्युत विभाग जेई हिम्मत सिंह भाजपा नेता पंकज सिंह गाजियाबाद से समाजिक कार्यकर्ता रविंदर तिवारी सिया राम वर्मा डॉ प्रखर सिंह पं. राजेश तिवारी गिरजा शंकर पांडे अनूप जायसवाल धीरेंद्र शुक्ला रामजी सोनी दिनेश जायसवाल दिनेश मुन्ना सोनी तिवारी अवधेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।