अयोध्या। जेसीआई अयोध्या सिटी ने विश्व माहवारी दिवस पर सेनेटरी पैड का वितरण किया। जेसीआई अयोध्या सिटी और उनके टीम ने किया महिला अस्पताल में सेनेटरी पैड को बाटा। अध्यक्ष आकाश अग्रवाल और सचिव अमित सिंघल प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी गौरव और जेसी मनीष गोयल ने डॉक्टर पूजा सिंह , ब्लड बैंक काउंसलर ममता खत्री , सिस्टर राजपति और कुसुम लता श्रीवास्तव के सहयोग से महिलाओं को सेनेटरी पैड देने के साथ उन्हें इस्तेमाल करना के बारे में जानकारी भी दी। जेसीआई अयोध्या सिटी की टीम ने 100 सेनेटरी पैड का वितरण किया। आकाश अग्रवाल ने बताया कि किशोरियों को मासिक धर्म के बारे जानकारी देने के साथ सफायी के बारे में भी बताया गया। मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के दौरान इससे संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और माहवारी में सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने तथा कपड़े का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी गयी। ग्रामीण महिलायें शुरू में तो हिचकिचा रही थी।
Tags Ayodhya and Faizabad जेसीआई ने महिला अस्पताल में बांटा सेनेटरी पैड
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …