तपती धूप में भी प्रसाद के लिए भक्तों का लगा रहा तांता

अयोध्या। जेष्ठ माह के तीसरे मंगल को बजरंगबली का पूजन अर्चन कर भक्तों ने स्थान-स्थान पर भण्डारा किया। भीषण गर्मी के बावजूद प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। कई स्थानों पर शीतल शरबत वितरित किया गया। श्री मरी माता मन्दिर नाका रामनगर तिराह के पुजारी चंचल दास ने संकट मोचन हनुमान की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण आरम्भ कराया। इस अवसर पर महंत राजकुमार दास, विजय गुप्ता, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुप्रीत कपूर, मनोज जायसवाल, राजू पहलवान, उग्रसेन मिश्रा, रंजन पंडित, सजीवन पाण्डेय, राजेश सिंह, सुनील पाठक, सुधीर पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, रामजी पाण्डेय, सानू पाठक, रोहिताशु चन्द्र राजू, रामजी शर्मा, अयज, विजय, रोहित, शिवा, आकाश, विकास, सुमन, सालू, मोहन संगतानी, सेवादारों में शामिल रहे।

पोस्टल कालोनी में सुन्दरकाण्ड के बाद हुआ भण्डारा
प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद कार्यालय में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल के अवसर पर पोस्टल कालोनी स्थित मन्दिर पर सुन्दर काण्ड का पाठ के साथ विशाल भण्डारा मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल के विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ भण्डारा । इस दौरान सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रोहित कुमार, अमित यादव जयशंकर वर्मा, विजय यादव, अतुल शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव, बैजनाथ सिंह, चिन्ताहरण सिंह, हरि शंकर सिंह, राम सहोदर तिवारी, पंकज सिंह, सी एम पाण्डेय आदि के साथ हजारों श्रीधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
जेठ के तीसरे मंगल पर भण्डारों का दौर चलता रहा। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने टकसाल में भण्डारे का उद्घाटन किया। वहीं पुष्पराज चैराहे पर आयोजित भण्डारे का उद्घाटन महंत राजकुमार दास ने किया। भाजपा नेता कर्मवीर सिंह के द्वारा आरटीओं कार्यालय में आयोजित भण्डारे का उद्घाटन एआरटीओ नंद किशोर व पैसेन्जर टैक्स आफिसर शैलेन्द्र तिवारी ने किया। भण्डारे से पहले पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान बज रहे गीतों ने भक्तिमय माहौल बनाया।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन से यहां के सांस्कृतिक महत्व से पूरी दुनिया को अवगत कराया। कुंभ के सफल आयोजन ने पूरी दुनिया में एक मिसाल पैदा की। अयोध्या में विदेश सैलानियों की आमद बढ़ी है। यहां पयर्टन की सम्भावनाओं को विकसित किया जा रहा है। पुष्पराज चैराहे में हुए आयोजन में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, आलोक चतुर्वेदी, नीतेन्द्र सिंह, सुनील तिवारी, रिपेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर, रिंकू सिंह, बबलू मिश्रा मौजूद रहे। आरटीओ आफिस में हुए भण्डारे के दौरान लल्लू यादव, श्याम सेठी, मदन गुप्ता, गोकुल, अवध किशोर शुक्ला, चन्दन मौर्या, प्रवेश यादव मौजूद रहे।
टकसाल चैराहे पर सचिन सरीन के संयोजन में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण करके व आम जनता को हलुवा एवं शरबत देकर किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता संजय महेन्द्रा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, खत्री सभा के महामंत्री रवि मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष हरभजन गौड़, समाजसेवी व अखिल भारतीय खत्री सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुप्रीत कपूर, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, पार्षद अनिल कुमार सिंह, पूर्व सभासद पंकज तिवारी, शैलेन्द्र यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार नाग, संदीप मंध्यान, सुरेन्द्र पुरी, अनुराग खन्ना, भीम कुमार गौड़, शैलेन्द्र कुमार कोरी, तिलकराम मौर्या, अमित श्रीवास्तव, संदीप वैश्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। आये हुए लोगों का आभार एस0के0 सरीन एडवोकेट ने किया।
श्याम फीलिंग पर भक्तों को वितरित किया गया प्रसाद

दर्शन नगर श्याम फीलिंग पर भंडारे का आयोजन श्याम फिलिंग द्वारा आयोजित किया गया ।जिसमें भक्तो को प्रसाद वितरण करने का अवसर मिला। श्याम फिलिंग के प्रबंधक गणेश अग्रवाल,महेश अग्रवाल द्वारा आयोजित हुआ विशाल भंडारा, उस भंडारे में जनौस के प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी शामिल होकर अवाम के बीच मे प्रसाद वितरण किया। जनौस महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम जनता और तमाम गरीब जनता को बड़ी राहत मिलती है और यह हर तबके के लिए ही आयोजित किया जाता है। गणेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे भंडारे के आयोजन से बड़ी आत्म संतुष्टि मिलती है और अच्छा लगता है।