जेष्ठ के चौथे मंगल पर स्थान-स्थान पर हुआ भण्डारा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मानव सेवा ही सच्ची भक्ति : वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या। जेष्ठ माह के चौथे व अन्तिम मंगलवार को आराध्य बजरंगबली की स्तुति के बाद स्थान-स्थान पर भण्डारा का आयोजित किया गया। अनेक स्थान पर शरबत का वितरण भी हुआ जिससे चिलचिलाती धूप में लोगों को राहत मिली। श्री मरी माता मन्दिर रामनगर तिराहा नाका में मन्दिर के पुजारी चंचल ने हनुमन्त लला का पूजन अर्चन व आरती किया। अनन्तर भव्य भण्डारे का आरम्भ हुआ। इस अवसर पर सहकारी बैंक के सभापति टिल्लू सिंह, राजेश सिंह, मनोज जायसवाल, सुप्रीत कपूर, प्रेम पाण्डेय, राम सजीवन पाण्डेय, डा. रामजी पाण्डेय, अवधेश तिवारी, विनोद पाण्डेय, जय प्रकाश यादव, रंजन पाण्डेय, आकाश, विकास, अजय, पप्पू मास्टर, शिवा, बंशी आदि सेवादार शामिल थे। पुजारी चंचल ने बताया कि आगामी 15 जून को सांय 7 बजे मरी माता मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शहर के विभिन्न स्थलों रायबरेली रोड नाका, वजीरगंज, जनौरा, रिकाबगंज, फतेहगंज आदि कई स्थलों पर आयोजित भण्डारो में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची भक्ति है। भण्डारे के माध्यम से लोगों की भूख व प्यास को मिटाना एक पुण्य कार्य है. जिससे किसी और की भूख प्यास मिटने के साथ ही स्वयं को भी मन की शांति की अनुभूति होती है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, शोभित कपूर, शोमिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya