आरोपी रेल यात्रियों को बनाते थे जहरखुरानी का शिकार
फैजाबाद। जीआरपी द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर दो शातिर अफीम तस्कर व जहर खुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये तस्कर के पास से 184 ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 लाख रूपये है। यह जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अफीम तस्कर पेशेवर व शातिर किश्म के जहर खुरान गिरोह के सदस्य हैं। यह भोलेभाले यात्रियों को झांसे में लेकर बहला फुसलाकर दोस्ती कर टाॅफी, बिस्कुट, पानी, जूस, कोल्ड्रिंक आदि में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला पिला देते थे और उन्हें लूट लेते थे। यह दोनों यात्रियों को बहला फुसलाकर अपनी बाइक से सूनसान स्थान पर ले जाते थे और जब नशीला पदार्थ खाने के बाद यात्री बेहोश हो जाता था तो उसका सारा सामान लेकर चम्पत हो जाते थे। पकड़े गये तस्कर उमेश केवट पुत्र सिताऊ उर्फ सीताराम, दद्न उर्फ कृष्ण कुमार केवट पुत्र रामदेव केवट ग्राम हथवा थाना नबाबगंज के रहने वाले हैं। इनका तीसरा साथी मंगरू फरार होने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि दोनों के विरूद्ध मु.अ.सं. 7/18 धारा 328, 380, 411 दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है। इनके पास से एक अदद बैग बरामद हुआ जिसमें तीन कीमती साड़ियां, कास्टमेटिक सामान, इस्तेमाली कपड़ा, दो स्क्रीन टच मोबाइल तथा नकद रूपया बरामद हुआ। दोनों का लम्बा अपराधिक इतिहास है तथा इनके विरूद्ध गोण्डा, बाराबंकी, झांसी, फैजाबाद, लखनऊ जीआरपी थानों में 18 मुकदमें पंजीकृत हैं।