अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउन्डेशन द्वारा प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए जानवरों के लिए जल प्याऊ की व्यवस्था कर पानी की हौदी रखकर फाउंडेशन कार्यालय से शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय वार्णिजय संकय के अध्यक्ष डा. मिर्जा शहाब शाह, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कवि/साहित्यकार अशोक टाटम्बरी, अध्यक्षता फाउन्डेशन प्रबन्धक बसंत राम ने किया और पशुओें के लिए पानी की हौदी रखकर जल प्याऊ का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा किया गया और पशु-पक्षी बचाव जागरूकता कार्यक्रम सभा भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डने कहा कि पानी पिलाना शबाब का काम है इसे हर मनुष्य को पशु-पक्षी और राहगीरों के लिए पानी पिलाने की व्यवस्था करना चाहिए। इस अवसर पर टाटम्बरी ने कविता, दोहे के माध्यम से जीव मात्र सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए लोगों को प्रेरित किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। फाउंडेशन के संयोजक बसंत राम ने कहा कि हम मनुष्य ईश्वर के भरोसे रहते हैं लेकिन मानवता और इंसानियत कार्यों के लिए ईश्वर मानव के भरोसे रहता है। हम मानव को इंसानियत के कर्तव्यों को निभाना चाहिए और बताया कि जानवरों के पानी पीने के लिए 10 हौदी की व्यवस्था कई मोहल्लों में की गयी। इस अवसर पर शोभाराम, दिनेश चैधरी, अजय कुमार, राम बहाल, प्रदीप कुमार, श्रीमती नेहा कुमारी, श्रीमती मीना देवी, इन्द्रजीत, सागर आब्दी, आदर्श तिवारी, राम किशन रानू, शिवम जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
जानवरों के पानी के लिए रखवाई हौदी
32
previous post