अयोध्या। जानलेवा हमलावरों के विरूद्ध कैंट थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि मुकदमा दर्ज हुए डेढ़ माह से ऊपर हो गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि 7 जून को घर के पास गली में साइकिल व बाइक खड़ी करने के विवाद को लेकर शुभम की पड़ोसन कीर्ति पुत्र स्व. राम सजीवन से विवाद हुआ इसी विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू हुई। कीर्ति के तीनों भाई पंकज उर्फ पंकू, नीरज उर्फ नीरू, धीरज उर्फ गोलू घर के अन्दर से हथौड़ा, कुल्हाड़ी, लोहे का राड और ईंट गुम्मा लेकर घर के अन्दर घुस गये थे। घातक हथियारों के प्रहार से सोनू, लल्लन और गौरव पर घातक प्रहार किया जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। हमलावरों से शुभम की मांग तारादेवी पर गुम्मा से वार किया था। भाभी विनीता को भी मारा पीटा था। घर में तोड़फोड़ कर हमलावर 10 हजार रूपये भी उठा ले गये थे। ग्रामीणों के आ जाने से लोगों की जांन बची और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पंकज, नीरज, धीरज, कीर्ति, कंचन देवी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 308, 323, 504, 427, 452, 336, 394 के तहत कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया परन्तु दबंग हमलावरों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। कार्यवाही न होने से दबंग धमकियां दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार भयभीत है। पीड़ित शुभम ने बताया कि यदि उन्हे न्याय नहीं मिला और नामजद आरोपियांे की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो वह सपरिवार एसएसपी कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर हो जायेंगे।
जानलेवा हमलावरों पर कार्यवाही नहीं कर रही पुलिस
6