अयोध्या। उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और एक जाति विशेष के लोगो की हो रही हत्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गयी है कि प्रदेश के जंगलराज पर अंकुश लगाया जाय और जाति विशेष के लोगों के जीवन की रक्षा और जिनकी हत्या की गयी है उनके हत्यारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। राज्यपाल को यह भी अवगत कराया गया है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यादव समाज के सोनू, विजय, राखी, रक्षाराम, धमेन्द्र, पंकज, लालजी, गुड्डी, दुर्गेश, राम सोखावन, प्रियंका, राज कुमार, छोटेलाल, शोभा, अंजली, मनोज, पप्पू आदि की हत्याएं की गयी हैं। राज्यपाल से यह भी कहा गया है कि जाति विशेष को लक्षित कर रंजिशन वारदातें की जा रही हैं जिससे समाज का एक वर्ग भयभीत है।
ज्ञापन देने वालों में संदीप यादव सनी, प्रदीप यादव, विजय बहादुर, त्रिभुवन प्रजापति, अनुराग यादव, विवेक यादव, अभय पटेल, अरविन्द यादव, सुनीता विश्वकर्मा, पारसनाथ, एखलाक अहमद, राम किशन आदि शामिल थे।
जाति विशेष की हो रही हत्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
12
previous post