रूदौली ।गांव में ठीक प्रकार से जल निकासी का इंतजाम न होने के चलते ग्रामीण बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर है जलनिकासी न होने से ग्रामीण के घर मे ही रोजमर्रा का इस्तेमाल होने वाला पानी भरा रहता है।बरसात में यह समस्या तो और भी जटिल हो जाती है जब सड़को पर भरा पानी लोगो के घरो मे नालियों के रास्ते प्रवेश करता है जिसमे से कीड़े मकोड़े निकल कर पूरे घर मे दौड़ते है । यह हाल है रूदौली ब्लाक जलीलपुर गांव का।जहाँ जल निकासी की दिशा में ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में काम जरुर किया गया है मगर फिर भी उचित इंतजाम करने में सफलता नहीं मिली है। जगह जगह संपर्क मार्गो पर जल जमाव, टूटी नालियां, लोगों के लिए परेशानी बनी है तो कुछ जगहों पर हाल ये की अपनों घरों के अंदर लोग गढ्डे खोदकर पानी जाम करना मजबूरी बता रहे हैं। गांव की बदहाल नालियों की सफाई नहीं होने के चलते हल्की बारिश में भी मुसीबत से ग्रामीणों को दो चार होना पड़ता है।ग्रामीण मनीष कुमार, रवि प्रजापति,सीता देवी ,सुषमा देवी, दुखराजा,बबलू आदि ने बताया कि इस समस्या के लिए कई बार ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान सहित उच्चधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत की गई लेकिन शिकायत को ठंढे बस्ते में डालकर हम सभी को समस्या पर ध्यान नही दिया गया जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
हुआ है काम, आगे भी होगा : ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान केनू रावत गांव में जल निकासी की अधूरी व्यवस्था के बाबत बताते हैं कि वे लोगों को घरों से पानी को निकालने व उचित स्थान तक ले जाने की व्यवस्था कर रखी है। आगे नाली बनवाने की जानकारी दी