पीड़ित ने आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से की शिकायत
बीकापुर। तारून थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में निजी भूमि पर स्थित जर्जर मकान के मरम्मत में दबंग बाधक बने हुए है। पीड़ित ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री करते हुए न्याय दिलाने की मांग किया है।
तारून थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर निवासी लालजी पुत्र रामराज ने आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि वह अपनी निजी भूमि में स्थित पुराने जर्जर मकान को दोबारा बनवा रहा था दबंग पड़ोसी सुरेश तिवारी पुत्र केदारनाथ, राहुल तिवारी पुत्र विवेक कुमार तिवारी, पिंटू तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी व इनके परिवार की महिलाओं ने लामबंद होकर 2 जून को हमलावर हो गये थे तथा मकान का निर्माण करने से रोंक दिया था। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाना तारून में शिकायत की तो स्थानीय पुलिस ने कहा किसी सक्षम अधिकारी का आदेश कराओ तभी मदद की जा सकती है। पीड़ित का यह भी कहना है कि उसकी पुत्री का अपहरण इसी परिवार के लोगों ने करके उसके साथ दुराचार किया था जिसका मुकदमा थाना तारूनमें अपराध संख्या 63/15 आईपीसी की धारा 363, 366, 368, 376 डी व पाक्सों एक्ट की धारा 3/4 के तहत पंजीकृत है इसी प्रकरण में लिप्त पिंकू तिवारी जेल में निरूद्ध हैं इसी रंजिश को लेकर पीड़िता के परिवार को जान से मार डालने का तथा आये दिन घर में घुसकर उत्पीड़ित करने का प्रयास विपक्षीकण कर रहे है। यह भी धमकी दे रहे हैंे कि न तो मकान बनने दूंगा और न ही रहने दूंगा। पीड़ित का कहना है कि दबंग विपक्षियों ने उसके आने जाने का रास्ता भी बंद कर रखा है। मकान जर्जर होने के कारण पीड़ित का परिवार बरसात व धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। थाना तारून पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ऐसी दशा में मुख्यमंत्री हस्तक्षेप कर पीड़ित को न्याय दिलायें।