बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चैरे चन्दौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक ही पक्ष से एक महिला सहित 3 लोग चोटहिल हो गये। घटना बुधवार की सुबह करीब 8 बजे की है। इस सम्बन्ध में पीडित बद्री पुत्र फली की तहरीर पर मारपीट गाली गलौज व एससी एसटी एक्ट की धाराओ के तहत दो लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घायलो में बद्री पुत्र फली विनय कुमार पुत्र रामआधार व रेखापत्नी जसकरन निवासी चैरे चन्दौली के नाम शामिल है। पीडित बद्री की तहरीर के मुताबिक वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था। जिसे सुनकर आरोपी पवन सोनी व उनके भाई अरूण कुमार उर्फ मंगल बुधवार की सुबह मौके पर आ पहुचे और जातिसूचक शब्दो से भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घूसा और डण्डो से मारना शुरू कर दिया। हमलावरो के प्रहार से बद्री गंभी रूप से घायल हो गया विनय कुमार का सिर फट गया तथा रेखा के हाथ में गहरी चोटे आयी है। चींख पुकार और गुहार सुनकर जब लोग मौके पर पहुचे तो हमलावर भाग खडे हुए। पीडित बद्री की तहरीर पर आरोपी पवन सोनी व अरूण कुमार उर्फ मंगल सानी पुत्रगण प्रभुदयाल निवासी चैरे चन्दौली के विरूद्व अ0सं0 404/19 धारा 323 504 आईपीसी व 3(1)द एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur जमीनी विवाद में तीन घायल
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …