गोसाईगंज । कोतवाली गोसाईगंज मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे राम सवारे पुत्र दरशु राम व सुरेश पुत्र वेद प्रकाश जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें महिलाओं व पुरुष सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिनका मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली गोसाईगंज अंतर्गत ग्राम सभा सरैया में कल रात्रि 8:00 बजे राम संवारे व केशव राम के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई जिसमें लाठी ईट पत्थर से लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई इसी भी दूसरे पक्ष के लोग ने केशो राम के छप्पर में आग लगा दी दोनों पक्ष की तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिसमें राम सुरेश वेद प्रकाश पावन जियालाल सुभाष बिरजू दूसरे पक्ष के राधे श्याम सियाराम राहुल कैसा को हाथ पैर सर में चोट आई घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय प्राथमिक शिक्षा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से राम संवारे के तरफ से आईपीसी धारा 186/ 19 -147 323 504 506 आईपीसी के तहत घटना दर्ज किया गया दूसरे पक्ष केशवराम 187/ 19- 147 323 504 506 527 436 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
8