जनसंख्या नियंत्रण कानून अभियान को लेकर हुई संगोष्ठी
अयोध्या। स्थानीय श्रृंगारहाट अयोध्या स्थित हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय के प्रांगण में भारत रक्षादल ट्रस्ट द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून अभियान के तहत मंडलीय संयोजक डाॅ0 संजय पाण्डेय के संचालन में एक संगोष्ठी व हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से संस्थान के संस्था अघ्यक्ष श्री निवास राय ने कहा कि इस महाअभियान का प्रारम्भ 11 जुलाई 2018 से हुआ है। उक्त दिवस पर 11 हजार से अधिक लोगो का हस्ताक्षर कराकर इस पर कानून बनाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। जिसकी महामहिम द्वारा राष्ट्रपति के पास प्रेषित कर कानूनी रूप अमल कराने का आश्वासन दिया। श्री राय ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए पूरे भारत में एक कानून बने। जंगे आजादी की तरह जनसंख्या नियंत्रण पर भी कार्य हो। इस सम्बन्ध में हिन्दी प्रचार-प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ0 सम्राट अशोक मौर्य ने इस पर कानून बनाकर जन आन्दोलन के रूप में पूरे भारत में जागरूकता अभियान चलाकर परम्परागत स्वरूप प्रदान करने की आवश्यकता बतायी। डाॅ0 तेजभान मिश्र ने कहा कि इस अभियान में मीडिया की अहम भूमिका रहेगी। भारत रक्षादल के राष्ट्रीय महामंत्री भागीरथी विश्वकर्मा ने इस महाअभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीड़ा उठाते हुये युवावर्ग को जागरू करने पर विशेष बल दिया। अनिरूद्ध प्रसाद शुक्ल ने संस्थान के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए अवध की धरती से इस अभियान को व्यापक समर्थन देने का वचन दिया। इस अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करने वाले प्रमुख समाज सेवियों में डाॅ0 पुरूषोत्तम पाण्डेय, सम्पादक कुमार मुकेश भारतीय, श्रीमती अनिला राय, ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद श्री निवास अवनीश विश्वकर्मा आदि रहे। उक्त अवसर पर हनुमानगढ़ी तिराहा हरद्वारी बाजार श्रृंगारहाट पर लगभग दो घण्टे तक संस्थान ने इस कानून बनाने के लिए इसके पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया जो जल्द ही राष्टपति महोदय के पास प्रेषित की जायेगी।