सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कराया बूथों का गठन
मिल्कीपुर-अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारियों को लेकर सक्रिय है इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने मरूई गनेशपुर,नरेन्द्रा भादा व खरियौना आदि बूथों का विधिवत गठन कराया कहा कि एक बूथ दश यूथ के फार्मूले पर इस बार समाजवादी पार्टी चल रही है इसके तहत हर बूथ पर एक प्रभारी व एक उसका सहयोगी भी नियुक्त किया जा रहा है। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सपा महासचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त है किसानों की गाढ़ी कमाई को छुट्टा जानवर नष्ट कर दे रहे हैं सरकार आईटीआई शिक्षा आदि महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का निजी कारण करते हुए प्राइवेट लोगों के हाथों में दे रही है नौकरी का वादा भी हवा हवाई साबित हुआ है आम जनता त्रस्त है। और मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस जनविरोधी सरकार का अंत अब बिल्कुल नजदीक है ।जनता जान चुकी है। इस बार समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी वर्गों का सभी वर्गों का सीट सुनिश्चित है। सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को फिर से चालू कर दिया जाएगा। जिससे आम आदमी व प्रदेश वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। यह सब तभी संभव है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार पुनः उत्तर प्रदेश में बनेगी। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता ही समाजवादी पार्टी की रीढ़ है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर पृथ्वीराज यादव ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर रामतेज यादव ब्लॉक अध्यक्ष हरण टीम गंज अशोक कुमार चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज सुभाष रावत विधानसभा उपाध्यक्ष अजय पांडे और पप्पू महामंत्री संतराम यादव विधानसभा सचिव काशीराम पाल ब्लॉक महामंत्री सुनील कुमार सपा नेता मक्खन लाल यादव पूर्व प्रधानाचार्य एचडी सिंह मिंटू सिंह हाजिमूसा तथा बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।