अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर मसौधा में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका/बालक) वर्ष 2019-20 का दीप प्रज्वलित कर करके शुभारंभ किया। जिलाधिकारी द्वारा 100 मीटर वालिका दौड़ का शुभारंभ एयर पिस्टल शूट करके किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को निखारने एवं बढ़ने का अवसर ऐसी प्रतियोगिताओ से मिलता है इससे बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है इस तरह के आयोजन से बच्चों में टीम में खेलने का मौका मिलता है उनमें टीम भावना का विकास होता है इससे बच्चो एक दूसरे का सहयोग करेंगे नए-नए दोस्त बनाएंगे ऐसे आयोजनों से बच्चे बाहर आकर खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चे ऐसे अवसरों का लाभ उठाएं और मन लगाकर सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले। उन्होंने दौड़ में प्रतिभाग करने वाले समस्त विकास खंड स्तरीय विजेताओ को स्पेशल पुरस्कार के रूप में जूता देने के निर्देश दिये। इसमें एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती एवं भारोत्तोलक की खुली प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अधिकारियों के प्रतिभा विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे
11
previous post