रूदौली। मवई थाना अंतर्गत सैदपुर चौकी के शुक्लन पुरवा मजरे बिहारा गांव में बुधवार की रात आंगन में सो रही युवती से दीवार फांदकर कर छेड़छाड़ के मामले एक पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि बीते बुधवार की रात युवती अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी।तभी मौका ताड़कर गांव का ही एक युवक पीछे की दीवार के सहारे आंगन में उतर आया और युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।युवती की आंख खुली तो उसने शोर मचा दिया।युवती के शोर मचाने पर युवक दीवार फांद कर भाग निकला।इस मामले में युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी आये दिन उसकी बहन को परेशान करता है।शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी तय है।आरोपी दबंग किस्म का युवक है ।मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर गांव के ही आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छेडछाड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
113
previous post