बीकापुर। छत से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना बीकापुर पुलिस सर्किल के सोनेडाड गाॅव में मंगलवार की रात करीब 11 बजे की है। घायल युवती उर्मिला निषाद 22 वर्ष पुत्री बनारसी निषाद ग्राम सोनेडाड थाना तारून की रहने वाली है। घटना उस समय हुई जब भीषण गरमी से व्याकुल परिवारीजनो के साथ युवती छत पर सोने गई थी। अचानक गरमी से परेशान होकर वह छत पर टहलने लगी। छत पर मुडेरी नही थी। टहलते-टहलते उर्मिला छत की कगार पर जा पहुची और अनियंत्रित होकर छत के नीचे जा गिरी। उर्मिला की चींखे सुनकर परिजन रात में बीकापुर सीएचसी लाये जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख तत्काल जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur छत से गिरकर युवती गम्भीर
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …