अयोध्या। हिंदू महासभा ने अपने पूर्व सांसद व विधायक को विनम्र श्रद्धांजलि व नमन कर पुष्पांजलि प्रदान की, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा श्री पांडेय ने बताया कि महंत अवैद्यनाथ पूर्व गौ रक्षा पीठाधीश्वर हिंदू महासभा से मनीराम विधानसभा से 1962 में बतौर विधायक उसके उपरांत तीन बार हिंदू महासभा समर्थन से विधायक 1970 में हिंदू महासभा के समर्थन से तथा 1989 में बतौर सांसद हिंदू महासभा, हिंदू महासभा परिवार आज उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडे ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा किआजन्म विवादों से दूर रहने वाले, विरक्त सन्यासी, सज्जन, सरल और सुमधुर और मितभाषी व्यक्तित्व के धनी श्री अवैद्यनाथ जी ने श्री रामजन्म भूमि आन्दोलन को मात्र गति ही नहीं दिया अपितु एक संरक्षक की भाँती हर तरह से रक्षित और पोषित अवेद्यनाथ बनकर भारत के राजनेता तथा गुरु गोरखनाथ मन्दिर के पीठाधीश्वर थे के रूप में प्रसिद्द हुए। श्री अवैद्यनाथ जी ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ “सामाजिक हिन्दू“ साधना को भी आगे बढाया और सामाजिक जनजागरण को अधिक महत्वपूर्ण मानकर हिन्दू धर्म के सोशल इंजीनियरिग पर बल दिया, श्री पांडे ने बताया कि महंत अवैद्यनाथ हिंदू महासभा की 34 वर्षों तक की सेवा की, हिंदू हितों के लिए आजन्म सेवा करने वाले महंत श्री सामाजिक समरसता के अनुपम उदाहरण थे उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में महंत राम चंद्र शास्त्री राजन बाबा हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय, जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, हिंदू महासभा बीकापुर प्रतिनिधि दिनेश जयसवाल, जिला संगठन मंत्री कविराज दास, जिला मंत्री अजय शुक्ला, अधिवक्ता विनय पांडेय प्रवीण सनाढ्य, हीरामणि पांडेय, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Tags ayodhya छठी पुण्यतिथि महंत अवैद्यनाथ हिन्दू महासभा
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …