चार लाख कीमत के मोबाइल सेट व पावर बैंक चोरी
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक मोबाइल दुकान में हाथ साफ कर दिया। दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा देख मामले की जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय निवासी राहिल इसरत पुत्र असमत अली की नगर कोतवाली क्षेत्र में नाका बाईपास पर न्यू अकबर टेलीकॉम नामक प्रतिष्ठान है। प्रतिष्ठान संचालक का कहना है कि रोज की तरह सोमवार की शाम 8ः00 बजे उसने अपना प्रतिष्ठान बंद किया और घर अब्बू सराय चला गया। मंगलवार की सुबह 10ः00 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ताला तोड़ दुकान के भीतर घुसे चोरों ने शटर के पीछे लगे शीशे को तोड़ दिया और दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों वीवो,ओप्पो,सैमसंग, रेडमी, रियल मी आदि के लगभग 4 लाख कीमत के 40-42 मोबाइल सेट, 15 पावर बैंक तथा गले में रखा लगभग 5000 रुपया पार कर दिया। लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल की है। मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।