अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 रामदेव गुप्ता मय हमराह का0 रामविलास यादव, का0 मुकेश यादव के रात्रि गश्त में मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोपाल पुत्र तेजई निवासी कुन्दुर्खाखुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या को चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर के साथ किठांवा चैराहा से गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। तथा उक्त चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या में 333/19 धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 रामदेव गुप्ता का0 राम विलास यादव का0 मुकेश यादव शामिल थे।
16
previous post