रूदौली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
रूदौली । चुनांव कार्यकर्ताओ ने जीता है ।मैं तो प्रतीक मात्र हूं । चुनांव हमेशा नेता के नाम पर होता है मोदी जी के नाम पर आज पूरे देश मे भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है वो प्रधानमंत्री जी की देन है।उक्त बातें रूदौली के हिन्दू इंटर कालेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह के अवसर पर फैज़ाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने कही ।उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा था कि भाजपा चुनांव अवश्य जीतेगी ।इस दौरान श्री सिंह ने कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 29 वर्ष के राजनीतिक जीवन मे किसी तरह का कोई दाग नही लगा वह कायम रहे ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने कहा कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान किया।इसलिए कार्यकर्ताओ को पार्टी की नीति रीति के हिसाब से कार्य करना चाहिए ।भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि रूदौली विधान सभा मे 110011 मतों से जीत हासिल हुई है जो एक शुभ अंक है आने वाले दिनों में रूदौली के लिए शुभ संकेत है ।इससे पूर्व कार्यकताओं ने 51 किलो का माला पहनाकर सांसद लल्लू सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा बूथ अध्यक्षो को सुंदर कांड व गमछा देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन व अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष शिव राम यज्ञ सैनी ने किया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक राम देव आचार्य ,ओमप्रकाश सिंह,रघुनन्दन चौरसिया, शिव गोविंद पांडेय ,विजय संकर शुक्ला,विश्वनाथ तिवारी ,कमला शंकर पांडेय ,माधुरी सिंह राम कुशन लोधी सहित ग्राम प्रधान, बीडीसी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।