अयोध्या। हैरिग्टनगंज ब्लॉक में विराट कायस्थ मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि साकेत डिग्री कालेज के प्राचार्य अजय मोहन व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके की गयी। तत्पश्चात चित्रगुप्त स्तुति एवं राष्ट्रगान गाया गया । जिला अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने चित्रांश जनों को सम्बोधित करते हुए संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला अध्यक्ष ने कायस्थ उत्पीड़न निरोधक दस्ता नामक मुहिम की शुरुआत की । अजय मोहन ने श्री दरबारी लाल विमला देवी डिग्री कालेज के प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव को उनकी निर्भीकता एवं साहस के लिए शौर्य सम्मान से सम्मानित किया। जिला संयोजक एवं प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने तहसील के रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव को सम्मानित किया तथा चित्रांशियों को संबोधित करते हुए संगठन के बढ़ते कदमों के बारे में बताया तथा इस बात को बल दिया कि कायस्थों को उत्पीड़न से बचाने के लिए कायस्थ उत्पीड़न निरोधक दस्ता एक कारगर कदम साबित होगा । वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने डॉक्टर नेहा श्रीवास्तव को सम्मानित किया । कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव ने संगठन के गांव-गांव तक पहुँचाने के लिए जिला अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कायस्थ समाज को एकजुट करने में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव की अगुआई में तन मन धन से समर्पित हैं। इसके पूर्व हैरिग्टनगंज की टीम द्वारा जिले के सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया मंच का कुशल संचालन नीरज श्रीवास्तव व तहसील प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने किया । मंच संचालन में संजय श्रीवास्तव अँकुर श्रीवास्तव व अखिलेश श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जिला मंत्री अमरेंद्र श्रीवास्तव जिला उप मंत्री राजेश श्रीवास्तव जिला मन्त्री राहुल श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी गौरव श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी रोहित श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चित्रगुप्त स्तुति के साथ मना कायस्थ मिलन समारोह
17