अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाने में दर्ज चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है। इनके कब्जे से अलग-अलग चोरियों में हासिल चोरी का 53 पव्वा देशी शराब,खेल का सामान,मोबाइल व 51 सौ बरामद किया है। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत महाराजगंज थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पता 25 वर्षीय निक्कू निवासी ऐमीआलापुर थाना महराजगंज,25 वर्षीय
पुउवा निवासी बनगवां थाना महराजगंज, 35 वर्षीय पप्पू निवासी बनगवां थाना महराजगंज व 25 वर्षीय प्रभात निवासी बेरासपुर थाना महराजगंज बताया। इन्होंने बताया कि यह लोग घरों और दुकानों में घुसकर चोरी की वारदात करते हैं। साथ ही खेल की दुकान सरकारी देसी शराब की दुकान और घर में चोरी की बात कबूल की। जिसका मुकदमा महाराजगंज थाने में अलग-अलग पंजीकृत कराया गया था। इनकी निशानदेही पर खेल की दुकान से चोरी सामानों में से 2 क्रिकेट बैट व 2 गेंद, एक नेट, एक फुटबाल मय एक नेट, घर से चोरी वीवो का मोबाइल व 5100 रूपये नगद तथा देसी शराब ठेके से चोरी की गई सम्राट ब्रांड की 53 देशी शराब के पौवे बरामद किये हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों का पुलिस ने चालान किया है।
10