रूदौली। प्राइवेट बस पर अंबेडकर नगर से लखनऊ जा रहे अधेड़ की अचानक चक्कर आने से मौत हो गई।बताया जाता है युवक अपने पुत्र के साथ लखनऊ दवा लेने जा रहा था।
जानकारी के अनुसार जनपद अम्बेडकरनगर के मालीपुर निवासी ओम प्रकाश मौर्या पुत्र वासदेव मौर्या लगभग 53 वर्ष गुरुवार की सुबह प्राइवेट बस पर सवार होकर अपने पुत्र सुनील मौर्या के साथ लखनऊ दवा लेने जा रहा था ।रौजागांव स्थित एक ढाबे पर जैसे ही बस रुकी बस से उतरते समय अचानक ओम प्रकाश को चक्कर आ गया और वही पर गिर गया।108 एम्बुलेश की सहायता से पुत्र द्वारा सीएचसी रूदौली लाया गया जहां मौजूद डाक्टरो ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।
चलती बस में अधेड़ की मौत
21
previous post