अयोध्या। इलाहाबाद से मनकापुर जा रही मनोहर संगम एक्सप्रेस ट्रेन की महिला बोगी में सफर कर रही युवती को लुटेरों ने मारापीटा और जेवरात तथा मोबाइल फोन छीन लिया। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर आने पर महिला ने इसकी शिकायत जीआरपी से किया।
प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 26 वर्षीय मीरा राजभर पुत्री राजाराम राजभर निवासिनी विजयपुर ग्रंट उतरौला मनोहर संगम एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर मनकापुर आ रही थी। महिला बोगी में वह एक मात्र सवारी थी मसौधा और भरतकुण्ड के मध्य ट्रेन में चढ़े दो उचक्कों ने चलती ट्रेने में मीरा राजभर को मारापीटा, गले और कान मे पहने सोने के जेवरात व मोबाइल फोन छीन लिया। उचक्के बींच में ही ट्रेन से उतर गये। फैजाबाद आने पर मीरा राजभर ने अपनी आपबीती जीआरपी थानेदार सूबेदार यादव को बताया। सूबेदार यादव के आदेश पर महिला आरक्षी ऊषा कुमारी ने मीरा राजभर को ले जाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इस सम्बंध में जीआरपी एसओ सूबेदार यादव का कहना है कि अभी पीड़िता ने तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
Tags Ayodhya and Faizabad चलती ट्रेन में लूट की शिकार बनी युवती
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …