मिल्कीपुर । कुमारगंज थाना क्षेत्र के जोरियम गांव में घुमंतू गाय को मार मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी जोरियम ग्राम प्रधान पति ने कुमारगंज पुलिस को 2 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के जोरियम गांव में बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे एक घुमंतू गाय जोरियम व बलारमऊ गांव के बीच में मलेशिया के झुंड में घूम रही थी उसी बीच जोरियम गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र हनुमान सिंह मयंक सिंह पुत्र गोविंद सिंह लाठी डंडा ले कर मवेशियों को मारते हुए खदेड़ रहे थे उसी बीच एक बूढ़ी गाय खेत के कीचड़ में फंस गई और उसे राकेश सिंह व मयंक सिंह ने लाठी-डंडों से मारते हुए मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी सुनकर ग्राम प्रधान पति अखिलेश सिंह ने दर्जनों लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाय को किसी तरह लहूलुहान गाय को कीचड़ से बाहर निकालते हुए। घटना की तहरीर कुमारगंज पुलिस को दी है जिसमें कुमारगंज पुलिस ने ग्राम प्रधान पति की तहरीर पर जोरियम गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र हनुमान सिंह मयंक सिंह पुत्र गोविंद सिंह के विरुद्ध अपराध संख्या 159/19 धारा 429 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है वही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि गाय के पीएम के लिए फर्स्ट के साले मिल्कीपुर भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही धारा की बढ़ोतरी की जाएगी।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj घुमंतू गाय की लाठी-डंडों से मारकर हत्या
Check Also
किसी भी व्यक्ति को न्याय नहीं मिला तो संविधान अधूरा : अशोक भारद्वाज
-कृषि विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय …