सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर गांव से स्कूल के लिये घर से निकली दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा लापता हो गयी। परिजनों ने मामले की तहरीर रौनाही पुलिस को दी है।
बताया जाता है कि रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर गांव निवासी अजाय कुमार उर्फ अनिल की बेटी संजना मंगलवार को घर से सुचित्तागंज स्थित विद्यालय के लिये निकली थी।जो कक्षा 10 की छात्रा थी।लेकिन शाम तक विद्यालय से घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने मामले की तहरीर रौनाही पुलिस को दी है।
Tags ayodhya dispute sohawal घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा लापता
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …