सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर गांव से स्कूल के लिये घर से निकली दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा लापता हो गयी। परिजनों ने मामले की तहरीर रौनाही पुलिस को दी है।
बताया जाता है कि रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर गांव निवासी अजाय कुमार उर्फ अनिल की बेटी संजना मंगलवार को घर से सुचित्तागंज स्थित विद्यालय के लिये निकली थी।जो कक्षा 10 की छात्रा थी।लेकिन शाम तक विद्यालय से घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने मामले की तहरीर रौनाही पुलिस को दी है।
घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा लापता
21
previous post