गला रेतकर की गयी हत्या
रुदौली। चार दिन पूर्व घर से रहस्यमय परिस्थितियो में गायब नव युवक का गला रेता शव बुधवार को शारदा सहायक नहर से बरामद होने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने नहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।ज्ञातव्य हो कि पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलव गांव के निवासी मोहम्मद हुसेन अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र महबूब हसन अंसारी शनिवार की शाम से घर से लापता हो गया था। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी नव युवक का पता नही चला। सोमवार को युवक ने परिजनों को मैसेज कर सूचना दी थी कि मैं लखनऊ में हूं मुझे बचा लो मेरी जान को खतरा है। परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई पटरंगा पुलिस ने जब नम्बर ट्रेस किया तो वह नम्बर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा सादात गांव के पास का मिला। परिजनों व पुलिस के काफी खोजबीन के बाद भी नवयुवक का कही पता नही चल सका था। बुधवार की शाम लगभग 4 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के लाल पुर मजरे रानीमऊ गांव के पास ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर में एक युवक का शव फंसा हुआ देख पुलिस की सूचना दी।देखते देखते नहर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गला रेता शव नहर से बाहर निकाला। युवक ने नीले रंग की जीन्स , काली रंग की टीशर्ट व बाये हाथ की कलाई पर काले रंग का धागा पहन रखा था। शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की गला रेत कर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। मृतक युवक के चाचा व पिता मोहम्मद हुसेन अंसारी ने शव की शिनाख्त की बताया जाता है कि नव युवक का बाराबंकी जनपद के दरियाबाद थाना क्षेत्र के सराय शाह आलम गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पचलो निवासी महबूब हसन अंसारी का गला रेता शव शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।