ग्राम समाज की भूमि अवैध कब्जेदारों से करायें मुक्त: डीएम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा- राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर करें कार्यवाही

मिल्कीपुर । तहसील मिल्कीपुर में आयाजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लेखपालों को ब्रीफ करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसर पर सर्वाधिक प्रकरण चकरोड के आये है, कम से कम 50 शिकायतें चकरोड से सम्बन्धित आयी है यह किसी दशा में अच्छा नही माना जायेगा, इसके अतिरिक्त वरासत से सम्बन्धित कई मामले आये है, कुछ प्रकरण 2 से 3 साल के हैै जिसमे वरासत दर्ज नहीं है। उन्होनें वरासत से सम्बन्धित प्रकरणों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिये और कहा कि तीन दिनांे के अन्दर पूरे तहसील क्षेत्र के सभी वरासत के प्रकरणों को निस्तारित करें। उन्होनें कहा कि यदि वरासत से सम्बन्धित प्रकरण दुबारा आये तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि चकमार्ग या ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे, आबादी विवाद के सभी प्रकरणों में एसडीएम, तहसीलदार व सीओ आज शाम को ही वाईनेम राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनायेंगे जो दो पक्षो की उपस्थिति में जांच कर न्याय संगत कार्यवाही करेंगे। उन्होनें कहा कि लेखपाल, कानूनगों व थाना प्रभारी की संयुक्त टीम से अपेक्षा है कि वह उसी दिन रूचि लेकर कार्यवाही करें तभी ग्राम समाज की भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्त रह सकती है तथा भूमि विवाद के सम्बन्ध में प्रकरण कम आयेंगे। उन्होनें निर्देशित किया कि ग्राम समाज के तालाब से सभी को मिट्टी फ्री में ले जाने दें, उन्होनंे कहा कि कुम्हारों को मिट्टी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, कुम्हारों के लिये मिट्टी व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं मेें है। इससे प्लास्टिक व थर्माकोल के इस्तेमाल को रोका जा सकता है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम मिल्कीपुर को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में कई प्रकरण कम्प्यूटर में गलत फीडिंग के आये है उन्होनंे सम्बन्धित कम्प्यूटर आपरेटर को चेतावनी देने के निर्देश देते हुये कहा कि यदि कई गलतियों मिलती है तो सम्बन्धित कम्प्यूटर आपरेटर को हटा दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है इसमें आने वाले प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण व प्रभावी अनुश्रवण किया जाये। उन्होनें सभी अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अधिकारी जनसामान्य से सीधे सम्पर्क करें जिससे आम जनमानस को कोई दुविधा न हो। गम्भीर मामलों मे अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सही नियत से कार्य करें तो कोई दुर्घटना नही होगी। इस अवसर पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसडीएम मिल्कीपुर केडी शर्मा, सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, डीडीओ हवलदार सिंह, पीडी कमलेश कुमार सोनी, तहसीलदार मिल्कीपुर परमेश कुमार सोनकर, डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, बीडीओ मिल्कीपुर यशवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार हृदयराम तिवारी सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। स्सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन के उपरान्त जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने तहसील परिसर में वृक्ष रोपित कर पर्यावरण को बचाने हेतु लोगो को आगे आकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आवाहन किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya