मृतक ग्राम प्रधान के हत्यारों की गिरफ्तारी व ग्राम समाज की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने की मांग
अयोध्या। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डा. राम प्रताप यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी है। ग्राम प्रधान संगठन ने मांग किया है कि हल्ले द्वारिकापुर में ग्राम प्रधान के हत्या अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और उनपर रासुका लगाई जाय। संगठन ने मृतक के परिवार को सुरक्षा देने और 50 लाख रूपये क्षतिपूर्ति दिलाने की भी मांग की गयी। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील अन्तर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा जो विकास कार्य कराये जा रहे हैं उसमें तहसील प्रशासन सहयोग नहीं देता जिससे आये दिन अप्रिय घटनाएं हो रही हैं ऐसी दशा में ग्राम पंचायतों की सभी जमीन चिन्हित कर उन्हें अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया जाय। प्रतिनिधि मण्डल में शंकरजीत यादव, प्रदीप कुमार, मुकेश यादव, विनोद कनौजिया, रणधीर यादव आदि शामिल थे।