विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया उद्घाटन
गोसाईगंज। गोसाईगंज टाउन परिक्षेत्र के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शनिवार को गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने गद्दोपुर पावर हाउस पर टाउन के लिए बने अलग फीडर के नए भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। विद्युत उपकेंद्र के शुभारंभ से नगर को 20 घंटे अच्छी विद्युत व्यवस्था मिल सकेगी। उद्घाटन मौके पर विधायक ने कहा कि नगर को 20 घंटे सप्लाई मिलेगी तथा लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के अच्छे दिन लाने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गांव स्तर से कार्य कर रहे हैं ताकि क्षेत्र के लोगों तक योजनाएं पहुंचे। गोसाईगंज मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि 33/11 केवी लाइन के शुभारंभ होने से गोसाईगंज टाउन क्षेत्र के कई मोहल्लों को अच्छी विद्युत व्यवस्था मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के हित पर बराबर ध्यान बनाए हुए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जनता अपने क्षेत्र के विधायक या जनप्रतिनिधि से अपनी बात कह सकती है। भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नगर में जो भी पुराने विद्युत तार हैं, उनका भी बदलाव किया जाय ताकि क्षेत्र की जनता को निर्बाध बिजली मिल सके।
विधायक श्री तिवारी के नए विद्युत भवन के उद्घाटन के पहुंचने पर अधिशासी अभियंता अयोध्या रोहित सिंह, उपखंड अधिकारी अभिषेक गौतम बीपी मीणा परियोजना प्रबंधक जेई हिम्मत सिंह ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चन्द्र कसौधन, मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल, मया मंडल अध्यक्ष घनश्याम पांडे पूर्व अध्यक्ष विजय अमर बहादुर गुड्डू पंकज सिंह शिव कुमार यादव संतोष सिंह ध्रुव गुप्ता दुर्गेश तिवारी तेज नारायण नगर पंचायत सभासद प्रशांत गुप्ता अवधेश स्वर्णकार महेश बर्मा मगनलाल बर्मा पवन कसौधन हेमंत कसौधन विजय लक्ष्मी जायसवाल मीना गुप्ता भाजपा नेता शेखर जायसवाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।