पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को 3.30 बजे याशीन पुत्री रमजान निवासिनी चरेरा जो अपने घर से बिना बताए अपनी सहेली मधु, राधा के पास पूराबाजार चली गई थी जिसकी तलाश परिजनों द्वारा काफी की गई, न मिलने पर परिजनों द्वारा थाने पर लिखित सूचना दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 239/19 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत करके गुमशुदा याशीन की तलाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी पूरा बाजार मय फोर्स के उक्त गुमशुदा की तलाश की गई तो काफी अथक प्रयास के बाद पता चला कि गुमशुदा याशीन अपने सहेली मधु व राधा के पास उनके घर पर पूरा बाजार आई है और उन्हीं के साथ रही है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय चौकी प्रभारी पूरा बाजार के याशीन को उसके सहेली मधु व राधा के यहां से लाकर उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया।
बालिका को बरामद करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पूरा बाजार उ0नि0रामनरेश वर्मा उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी का0 गंगा प्रसाद का0 सचिन सिंह का0 रवि मौर्या शामिल थे।