घाट पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र स्थित गुप्तारघाट घूमने गए बालक को युवक ने नदी में फेंक दिया। बालक अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे नहा रहा था। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त आरोपी नशे में धुत था। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नदी में डूबे मासूम बालक की पुलिस व गोताखोर की टीम तलाश कर रही है।.
कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सदर बाजार निवासी शकुंतला देवी सेना में माली के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे शकुंतला का छोटा पुत्र लगभग 13 वर्षीय शिवम कुमार नगर कोतवाली के सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी अपने दोस्त करन, संदीप, रितेष निषाद व पवन के साथ गुप्तारघाट घूमने गया था। पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार शिवम अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे नहा रहा था।. इस बीच नशे की हालत में आरोपी युवक मुमताज नगर निवासी वहां पहुंच गया। आरोप है कि उसने शिवम को उठाकर नदी में फेंक दिया। इस अप्रत्याशित वारदात के बाद गुप्तारघाट पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों, गोताखोरों व नाविकों ने शिवम की नदी में तलाश शुरू की। लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद शिवम का कुछ पता नहीं चल सका।
नाराज व आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को थाने ले जाया गया। देर शाम मासूम बालिका की मां शकुंतला ने कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। नगर क्षेत्राधिकारी अरविंद चैरसिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।