सपा नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना
अयोध्या। जनौरा स्थित गिरिजा कुण्ड में नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो जाने पर समाजवादी पार्टी ने शोक प्रकट किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बल्लाहाता स्थित मृतक शिखर जायसवाल व नाका स्थित मृतक राहुल गुप्ता के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर गहरा शोक प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि मृतक के परिजनों को प्रदेश सरकार 10-10 लाख का मुआवजा दे। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि कुण्ड में नहाने के दौरान डूबने पर शिखर जायसवाल व राहुल गुप्ता को बचाने के लिये कुणाल यादव ने अपने जान की बाजी लगाकर कुण्ड में कूद पड़ा और दोनों को बचाते-बचाते अपनी जान गवाॅं बैठा। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से यह माॅंग की कि मृतक कुणाल यादव के परिजनों को वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाय। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मृतक शिखर जायसवाल, राहुल गुप्ता और कुणाल यादव के आवास पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ जाकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया।