अयोध्या। जिले में गिरती हुई कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने यह मांग भी की कि कानून-व्यवस्था की बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों पर अगर तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डे पावन ने बताया िक जिले मंे इन दिनों जिस कदर अपराधों की सुदृढ़ होने के दावों पर प्रष्नचिन्ह लगाती है। उन्होंने कहा की पखवारे भर में जिस तरह से जिले में हत्या लूट जैसे वारदात अंजाम दिए गए यह बेहद चिंताजनक है उन्होंने कहा कि यदि कानून व्यवस्था मंे जल्द से जल्द सुधार न किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि प्रदेष भर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कई बार सोच रहे हैं। प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमल राइम चैधरी बलराम यादव महन्त अनिल मिश्रा पार्षद अर्जुन यादव राम अंजोर यादव आदि मौजूद रहे।
10