अयेाध्या। हैदरगंज थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। जामा तलाशी लेने के बाद पकड़े गये व्यक्ति के पास से दो किलो गांजा झोले से बरामद हुआ। मादक पदार्थ तस्कर की पहचान राहुल दूबे पुत्र गौरी शंकर दूबे निवासी ग्राम मलावन थाना हैदरगंज के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से बरामद गांजा की तौल की गयी तो वह 2 किलो 100 ग्राम था। इस सम्बन्ध में हैदरगंज थाना में मु.अ.सं. 170/19 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया। हैदरगंज थना प्रभारी अवनीश कुमार चैहान ने बताया कि पकड़े गये राहुल दूबे के विरूद्ध अम्बेडकरनगर व अयोध्या जनपद के विभिन्न थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में एसआई जनार्दन प्रसाद, एसआई अनुपम मिश्र, आरक्षी श्याम बिहारी यादव व शेष नाथ यादव शामिल हैं।
गांजा के साथ धरा गया मादक पदार्थ तस्कर
50