अयोध्या। विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम सभा आदिलपुर में स्थित रेवतीगंज बाजार से बीकापुर की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित रेवती बाबा/ जूनियर हाई स्कूल आदिलपुर के बगल से जाने वाले खड़ंजे की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। इस संपर्क मार्ग की स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि हल्की सी बरसात में इस मार्ग से चार पहिया वाहन से आवागमन किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान है क्योंकि मार्ग के दोनों तरफ के किसानों ने मार्ग की पटरियों को काटकर खेत में मिला दिया है जिसके फलस्वरूप जगह-जगह खड़ंजे की ईट भी उखड़ गई है । मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज के उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने अवगत कराया है कि हैरिंग्टनगंज विकासखंड अंतर्गत संचालित गायत्री पब्लिक स्कूल का भी एक मात्र यही मुख्य संपर्क मार्ग है। विद्यालय खुलने की स्थिति में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र स्कूली बसों और अन्य वाहनों से विद्यालय पहुंचते हैं । ऐसे में अभिभावकों के साथ साथ क्षेत्रवासियों को भी किसी अनहोनी का डर सता रहा है। इसके अलावा इस यह मार्ग अन्य मजरों को जाने वाली संपर्क मार्गो से भी जुड़ता है। उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है कि इस महत्वपूर्ण खड़ंजा मार्ग की दुरुस्तीकरण के लिए ग्राम सभा के जिम्मेदारों से मौखिक तौर पर कई बार निवेदन भी किया जा चुका है लेकिन किसी के द्वारा भी दुर्दशा का शिकार हुए इसे संपर्क मार्ग की बेहतरी के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
खड़ंजे की पटरियों पर अतिक्रमण, सीएम से शिकायत
10