अयोध्या। राठहवेली वार्ड की पूर्व सभासद खुर्शीद बानो का मजलिसे चहल्लुम इमामबाड़ा जवाहर अली खाॅं में सम्पन्न हुई। मजलिस को मौलाना वसी हसन खाॅं ने पढ़ा तथा पेशखानी चन्दन फैजाबादी, शावर फैजाबादी, शबीह एडवोकेट, नूर फैजाबादी, दानिश फैजाबादी, शफक फैजाबादी ने की। सोजखानी हसन साहब ने की। बाद मजलिस हिन्दुस्तान की मशहूर अन्जुमन गुन्चये मजलूमिया फैजाबाद नौहा खानी की। मजलिस में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, जयशंकर पाण्डेय, पाषर्द रिजवान हसनैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। स्व0 खुर्शीद बानो पूर्व सभासद वसी हैदर गुड्डू की माता है। शहर के प्रमुख लोगों में अहमद जमीर, हसन इकबाल, नजमी जैदी, कामिल हसनैन, मोहम्मद हसनैन, अरशी, मौलाना जाफर साहब, मौलाना आजिम साहब, आरिफ एडवोकेट, मौलाना कमर मेंहदी साहब, मौलाना महफूज साहब, ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आब्दी साहब, जाकिर हुसैन पाशा मौजूद थे। मजलिस के आयोजक में जफर हैदर, जावेद हैदर एडवोकेट, रफी हैदर, वसी हैदर गुड्डू व मन्ने हैदर थे।
खुर्शीद बानो का मजलिसे चहल्लुम सम्पन्न
12
previous post