धान की रोपाई के लिए खेत का अमला लगा रहा था किसान
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखावां निवासी दलित रामशरण पुत्र राम पियारे गाँव के ही अनन्त राम पुत्र मोहन लाल के खेत मे धान की रोपाई के लिए अपने बैलों के साथ अमला कर रहा था।इसी बीच पड़ोसी के नल कूप के लोहे के खभे मे अचानक करंट आ जाने से बैल सहित दलित किसान चपेट मे आ गया।सामने देख रहे एक ग्रामीण के प्रयास से मजदूरी पर अमला कर रहे किसान को बाहर निकाल कर बचा लिया, लेकिन दो बैलों को बचा पाने मे असफल होने के कारण खेत मे बैलों की मौत हो गयी।घटना की सूचना पर अवर अभियंता ज्ञान चंद विश्वकर्मा खंड अभियंता एस पी सिंह सहित स्थानीय पुलिस पशु चिकित्सक पहुचे।पशु चिकित्सक बल राम भारती ने दोनो पशुओं का पोस्ट मार्टम किया।इस सम्बन्ध में अवर अभियंता ने बताया कि लोहे के खम्भे मे भारी बारिश के चलते करंट आने से किसान के बैल की मृत्यु हुई है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर विभागीय अधिकारियों को भेजकर सहायता प्रदान की जायेगी।