रूदौली। मवई ब्लॉक के उमापुर गाँव में उमापुर स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को उमापुर व सैदपुर की बीच खेला गया। इसमें उमापुर ने जीत दर्ज की। उमापुर व सैदपुर के बीच हुआ फाइनल मुकाबला देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। बारह ओवर के खेल में सैदपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गंवा 110 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पिच पर उतरी उमापुर की टीम ने आठ विकेट गंवा कर जीत हासिल कर ली। उमापुर ने दो विकेट से जीत दर्ज की। विजेता टीम में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की ओर ले जाने वाले खिलाड़ी सुरेन्द कमल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाली दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार देते हुए भाजपा नेता सचिदानंद ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में भी ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं, जो कभी अपने घर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर रामकृष्ण शुक्ल,जितेंद्र तिवारी, राजू तिवारी, रामकृष्ण मिश्रा, धर्मेश तिवारी, सर्वेश, विवेक, अम्बरबक्श सिंह, राकेश यादव, मोहम्मद अफजाल, मुजीब अहमद,आदि लोग मौजूद थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट में उमापुर बना विजेता
18
previous post