अत्याधुनिक जिम में सर्टिफाइड ट्रेनरो द्वारा ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध

अयोध्या। शहर के देवकाली रोड वजीरगंज क्षेत्र में मारवाड़ी धर्मशाला के पास मकराना मार्बल कैंपस में स्थित कोर फिटनेस जिम का शुभारंभ नानीजी मोहम्मदी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कोर जिम के संचालक मिस्टर एशिया 2019 मिस्टर इंडिया मिस्टर ओलंपिया शेरू क्लासिक इंजीनियर आकिब खान ने बताया! कि इस जिम को खोलने का मकसद स्थानीय युवाओं को बेहतरीन जिम की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अत्याधुनिक जिम में सर्टिफाइड ट्रेनरो द्वारा ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध है। इस कोर जिम में मुख्य ट्रेनर के रूप में आलोक त्रिपाठी, आकाश गुप्ता ,समीर खान, शैलजा तिवारी मौजूद रहेंगे! जिम के संचालक मिस्टर एशिया आकिब खान ने बताया! कि जिम करने वाले ग्राहकों के लिए सुबह का समय 5ः30 से 10ः00 तक के बाद शाम के समय महिलाओं के लिए 4ः00 से 5ः00 तक इसके बाद एक स्पेशल बैच शाम 5ः00 बजे से रात 9ः30 तक चलाया जाएगा और सबसे खास बात का ध्यान रखा जाएगा कि जिम में आने जाने वाले सभी लोग नियमित रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करें !इसके साथ ही मास्क लगा कर ही जिम में आने जाने की इजाजत होगी! उद्घाटन अवसर पर मकराना मार्बल के प्रोपराइटर मोहम्मद नजीम खान ,मिसेज जैस्मिन खान ,मिसेज अमरीन खान, मिस्टर जफर खान, आरिज खान ,फैसल खान के अलावा शहर के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। जिम के संचालक आकिब खान ने बताया है !कि जिम में आने वालों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं हमेशा उपलब्ध कराती जाती रहेंगी।