अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा आज सुबह कोरोना योद्धाओं के सहयोग एवं सम्मान में जलपान वितरण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर चौक घंटाघर तथा देवकाली बाईपास सहित कई स्थानों पर संगठन द्वारा ड्यूटी पे तैनात पुलिस कर्मियों ,स्वस्थ कर्मियों एवं सफाई कर्मियों सहित अन्य लोग को जलपान कराया गया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा ये हमारे लिए गर्व की बात है कि ये सभी कोरोना योद्धा रात दिन बिना खाये पीये हमारी सेवा में कोरोना को पराजित करने में लगे रहते हैं, तो हम सब का फर्ज भी बनता है कि इन कोरोना योद्धाओं के लिए जो भी कर सकते हैं वो करें। कायस्थ सेवा समाज ने सभी से अपील की कि इन कोरोना योद्धाओं के दिशा निर्देशों का पालन करें । संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने कहा ये हमारे छोटे-छोटे प्रयास कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार एवं सम्मान है, जो आगे भी इस प्रकार प्रयास जारी रहेंगे।
कोरोना योद्धाओं में वितरित किया जलपान
33
previous post