मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के कुरावन पूरे लौटन गोसाई गांव निवासी अर्जुन गोस्वामी पुत्र शिवराम गोस्वामी (14) मंगलवार की सुबह इनायतनगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार में कोचिंग पढ़ने आया हुआ था सुबह 10 बजे घर लौटते समय रामू शुकुल गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कोचिंग से घर जा रहे छात्र को रौंद दिया जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन राहगीरों ने इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वही मृतक छात्र का पंचायत नामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर राम सुरेश पांडे ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
7