खण्डासा थाने में दर्ज कराई एफआईआर
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के कलुआमऊ अंजरौली स्थित श्री दरबारी लाल विमला देवी कृष्ण कुमार डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव से फोन पर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई है। कालेज के प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध खंडासा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
खण्डासा थाने के ग्राम कलुआमऊ निवासी आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्णकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 7.31 बजे एक मोबाइल नंबर से फोन आया। जब उन्होंने फोन रिसीव किया और हेलो करके पूछा कि कौन बोल रहे हैं, तो दूसरी तरफ से आवाज आई कि तुम्हारा बाप बोल रहा हूं।पांच लाख रुपए दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा। पीड़ित आशीष श्री दरबारी लाल विमला देवी कृष्णकुमार महाविद्यालय कलुआमऊ प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 94153 93833 पर मोबाइल नंबर 9170736138 से शुक्रवार की शाम कॉल आई। जिसमें पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है। भुक्तभोगी ने खण्डासा थाने में अज्ञात के नाम एफआईआर दर्ज करा दिया है। खण्डासा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण भारत का नंबर है। नंबर स्विच ऑफ जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।