सहाकारिता को बचाने के लिए जिला सहकारी बैंको का विलय जरूरी : सुधीर कुमार सिंह
अयोध्या। कॉपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन की जिला इकाई ने गुरूवार को अपना 49 वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस पर जिला सहकारी बैंकों के अस्तित्व को बचाने के लिए इनका उत्तर प्रदेश सहकारी बैंकों में विलय किये जाने की मांग हुई। कॉपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सहकारी बैंक एक मात्र ऐसा बैंक है,जिसमें किसान प्राथमिकता के साथ अपना खाता खुलवाते हैं। कॉपरेटिव बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से गरीब, असहाय, किसान और मजदूरों की सहायता करता है।
हालांकि वर्तमान में जिला सहकारी बैंक अपने अस्तित्व को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बैंकों की आर्थिक हालत डावाडोल है और सरकार का प्रोत्साहन नहीं हासिल हो पा रहा है। संगठन पिछले 3 वर्षों से 50 जिला सहकारी बैंकों को उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक में विलय कराए जाने के लिए प्रयासरत है। यूनियन पहले भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी को पत्र लिख चुकी है और स्थापना दिवस पर फिर अपनी वही मांग दुहराती है कि जिला सहकारी बैंकों का अस्तित्व बचाया जाय। इसके लिए पदाधिकारियों की अपील है कि शासन जिला सहकारी बैंकों का उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक में विलय कराए। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों को बचाने से किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों का भी हित होगा। जिला सहकारी बैंकों के उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक में विलय से बैंकिग के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार खड़ा होगा और रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की द्वितीय अनुसूची में शामिल होने से इन बैंको को रिजर्व बैंक से भी कर्ज मिल सकेगा।